India vs New Zealand: इंदौर में आज क्रिकेट का महाउत्सव, निर्णायक वनडे पर टिकी देश की नजर
Sunday, Jan 18, 2026-10:13 AM (IST)
इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज होने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे मैच से पहले इंदौर पूरी तरह क्रिकेट के रंग में रंग चुका है। जैसे ही दोनों टीमें शहर पहुंचीं, वैसे ही क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर पहुंच गया। होटल से लेकर होलकर स्टेडियम तक हर ओर सिर्फ क्रिकेट और अपने पसंदीदा सितारों की चर्चा सुनाई दे रही है।
तीन मैचों की वनडे सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में इंदौर में होने वाला यह मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि सीरीज जीत का फाइनल बन गया है। इंदौर की जनता हर बड़े आयोजन को उत्सव की तरह मनाती है और इस महामुकाबले को लेकर भी शहर में कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिल रहा है।
स्टेडियम के बाहर उमड़ा जनसैलाब
शनिवार को दिनभर होलकर स्टेडियम और आसपास की सड़कें क्रिकेट प्रशंसकों से भरी रहीं। युवाओं के साथ-साथ महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग तक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेताब नजर आए। कई प्रशंसक देर रात तक रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल की जर्सी खरीदते दिखे। रेसकोर्स रोड और स्टेडियम के बाहर जर्सी विक्रेताओं की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ रही।
अभ्यास सत्र के दौरान भी दिखा क्रेज
भारतीय टीम जब शनिवार दोपहर अभ्यास के लिए होलकर स्टेडियम पहुंची, तब स्थिति और भी रोमांचक हो गई। स्टेडियम में प्रवेश पाने के लिए प्रशंसक हर संभव जुगाड़ करते नजर आए। चार घंटे के अभ्यास सत्र के बाद जैसे ही टीम बस से होटल की ओर रवाना हुई, प्रशंसकों की भारी भीड़ ने बस को घेर लिया।
हर हाथ में मोबाइल था—फोटो और वीडियो बनाने की होड़ मची हुई थी। हालात ऐसे बन गए कि पुलिस को भी भीड़ संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बस बेहद धीमी गति से आगे बढ़ी और टीम के जाने के बाद भी प्रशंसक काफी देर तक वहीं डटे रहे।
होलकर स्टेडियम का शानदार रिकॉर्ड
होलकर स्टेडियम में आज खेला जाएगा 8वां वनडे मैच इंदौर में अब तक 29 अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबले हो चुके हैं। इंदौर में खेले गए 7 वनडे मैचों में भारत ने सभी जीते हैं। 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने बनाए थे 418 रन (भारत का सर्वोच्च स्कोर)
2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बने थे 399 रन
न्यूजीलैंड 2023 के बाद पहली बार इंदौर में वनडे खेलने उतरेगा
पिछला वनडे भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया था
मैच के दौरान पानी और स्वच्छता के खास इंतजाम
मैच के दौरान दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने व्यापक तैयारियां की हैं। स्टेडियम परिसर में करीब 15 हजार आरओ वाटर जार लगाए जा रहे हैं, जिससे लगभग 3 लाख लीटर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
एमपीसीए के प्रशासनिक अधिकारी रोहित पंडित ने बताया कि सभी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाती है। इस बार भी प्रशंसकों को निशुल्क आरओ पानी मिलेगा। स्टेडियम के अलग-अलग हिस्सों में पानी के काउंटर लगाए गए हैं, हालांकि सुरक्षा कारणों से गैलरी में पानी या अन्य सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
कचरा प्रबंधन पर भी खास ध्यान
मैच के दौरान निकलने वाले कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया भी स्टेडियम परिसर में ही शुरू की जाएगी। इसके लिए स्वच्छताकर्मियों की विशेष टीम तैनात की गई है। एमपीसीए का लक्ष्य है कि दर्शक न सिर्फ रोमांचक मैच देखें, बल्कि बेहतर और स्वच्छ अनुभव के साथ लौटें।

