बाइक पर जा रहे शख्स का चाइनीज मांझे से कटा गला,तड़प-तड़प निकला दम,गुस्साए परिजन बोले-पतंग बंद करो या मकर संक्राति

Sunday, Jan 11, 2026-07:21 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर एक सनसनीखेज मामला सामने आय़ा है। यहां एक शख्स की चाइनीज़ मांझे की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। शख्स का गला कटने से हुई मौत से हड़कंप है। शख्स  बाइक पर  सवार होकर काम पर से अपने घर लौट रहा था तभी वह चाइनीज़ माँझे की चपेट में आ गया, घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन  उसकी मौत हो गई।

 

PunjabKesari

रघुवीर धाकड़ की दुखद मौत

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र का है, जहाँ बाइक सवार रघुवीर धाकड़ अपना काम ख़त्म करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक दम से चाइनीज़ मांझा गले में आकर उलझ गया जिससे उनका गला कट गया। हालांकि  मौक़े पर मौजूद कुछ लोग उन्हें एम्बुलेंस में डाल कर अस्पताल लेकर पहुँचे लेकिन वहाँ उनको बचाया नहीं जा सका।

परिजनों में देखा गया भारी गुस्सा

वहीं  इस पूरे दर्दनाक  मामले में परिजनों ने जमकर का जमकर गुस्सा फूटा है। उनका कहना था कि जिस तरीक़े से हालात बन गए हैं, उस तरीक़े से मकर सक्रांति तेल और गुड़ खाकर मनाई जाए तो ज़्यादा बेहतर है। परिजनों का कहना ये कि ये त्योहार पतंग उड़ाने का नही है,पता नहीं कहां से ये रिवाज आ गया, ये हमारी सभ्यता नहीं है। गुस्साए परिजनों ने कहा कि या को पतंगबाजी बंद करा दो या फिर मकर  संक्राति।

पुलिस कर रही कार्रवाई की बात

वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि चाइनीज़ मांजे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है, पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी है।  आपको बता दें जिला प्रशासन द्वारा चायनीज माँझे को प्रतिबंध किया गया है, इंदौर पुलिस लगातार बेचने वाले और ख़रीदने वाले के साथ ही इसका इस्तेमाल करने वालों के ख़िलाफ़ लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन फिर भी कुछ लोग इससे बाज नहीं आ रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News