गुना में मूसलाधार बारिश से शहर जलमग्न, रास्ते बंद, खेतों में नुकसान

Sunday, Jul 13, 2025-04:54 PM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के बमौरी तहसील में रविवार देर रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। रात करीब 3 बजे से लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। कई मार्गों पर पानी भरने से रास्ते बंद हो गए हैं और ग्रामीण क्षेत्रों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। बमौरी क्षेत्र में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 72 मिमी बारिश दर्ज की गई है। तेज बारिश के चलते बमौरी की नोनेरा और खडेला नदियों के साथ-साथ बेरखेड़ी, झागर, भौंरा और मसूरिया नदियां भी उफान पर हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में पानी का तेज बहाव देखा जा रहा है। 

खडेला नदी पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है, जबकि नोनेरा नदी पर पानी होने से लंबा जाम लग गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन नदी-नालों के ओवरफ्लो होने से संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। नदी किनारे के खेतों में बोई गई मक्का की फसल भी बह गई है, जिससे किसानों को गंभीर नुकसान हुआ है। कई गांवों में जलभराव की स्थिति बन गई है, और ग्रामीण अपने घरों में ही कैद हो गए हैं।

PunjabKesariगुना जिले के अन्य क्षेत्रों की बात करें तो गुना मुख्यालय पर 36.8 मिमी, आरोन में 13 मिमी, राघौगढ़ में 3 मिमी, चांचौड़ा में 14 मिमी, कुंभराज में 2 मिमी और मकसूदनगढ़ में 55 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले में आज की औसत वर्षा 28 मिमी रही। वहीं, 1 जून से अब तक की कुल बारिश की बात करें तो गुना में 687.3 मिमी, बमौरी में 614 मिमी, आरोन में 409 मिमी, राघौगढ़ में 361 मिमी, चांचौड़ा में 316 मिमी, कुंभराज में 360 मिमी और मकसूदनगढ़ में 364.6 मिमी बारिश हो चुकी है।

लगातार हो रही बारिश के चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर है। संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है और नदी किनारे बसे गांवों में सतर्कता बरती जा रही है। आपदा प्रबंधन की टीमें तैयार हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है। गुना जिले में फिलहाल मानसून पूरी तरह सक्रिय है और मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में भी तेज बारिश की संभावना जताई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News