गुना-अशोकनगर मार्ग पर उमंग सिंघार का काफिला रोका गया, बोले - क्या हम मिसाइल लेकर जा रहे हैं?

Tuesday, Jul 08, 2025-01:18 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : न्याय सत्याग्रह में शामिल होने जा रहे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का काफिला आज गुना से अशोकनगर रवाना हुआ। इस दौरान मार्ग में भारी पुलिस बल की मौजूदगी देखने को मिली। पुलिस की सक्रियता और सुरक्षा बंदोबस्त पर हैरानी जताते हुए उमंग सिंघार ने मौके पर मौजूद केंट थाना टीआई से कहा, क्या हम कोई हथियार या मिसाइल लेकर जा रहे हैं, जो इतनी सख्ती की जा रही है? उमंग सिंघार के इस बयान से माहौल गर्मा गया। उनके समर्थकों ने भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए और प्रशासन पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया।

जानकारी के अनुसार, अशोकनगर में चल रहे न्याय सत्याग्रह कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कांग्रेस नेता उमंग सिंघार अपने काफिले के साथ रवाना हुए थे। रास्ते में जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती और चेकिंग से काफिला कुछ समय के लिए रुका भी।

विपक्ष ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है, जबकि प्रशासन का कहना है कि यह सुरक्षा के दृष्टिकोण से की गई सामान्य प्रक्रिया है। फिलहाल अशोकनगर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और आने वाले समय में यह मुद्दा और गरमा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News