नर्सिंग घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को घेरा, उठाये सवाल

Friday, Jul 04, 2025-12:42 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि भाजपा का ‘भ्रष्टाचार बचाओ अभियान’ जारी है! मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन और सचिव को अवमानना नोटिस जारी किया है। क्योंकि उन्होंने जानबूझकर फर्जी कॉलेजों की फाइलें पेश नहीं कीं। इतना ही नहीं, हाईकोर्ट ने CBI को भी जांच की सारी फाइलें सौंपने का आदेश दिया है।

लेकिन सवाल ये है- पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में INC के सचिव का कोर्ट में पेश न होना और अब चेयरमैन का भी न्यायालय के आदेश को अनदेखा करना, क्या ये सिर्फ अफसरों की लापरवाही है या भ्रष्टाचारियों की मिलीभगत?

आखिर किसके इशारे पर न्यायालय की अवमानना हो रही है?

 नर्सिंग घोटाले की हकीकत यह है कि -

- प्रदेश में बड़ी संख्या में फर्जी नर्सिंग कॉलेज खुले!

- बिना क्लास और बिना स्टाफ के अयोग्य लोगों को डिग्रियां बाँट दी गईं!

- नर्सिंग शिक्षा के नाम पर शुरू हुए इन भ्रष्टाचार के अड्डों को सरकारी संरक्षण मिला।

मैंने सड़क से लेकर सदन तक लगातार नर्सिंग घोटाले पर सरकार से सवाल किए हैं लेकिन सरकार हर बार चुप रही। भाजपा इन भ्रष्ट संस्थानों को बचा रही है क्योंकि घोटाले की जड़ें कहीं न कहीं उसके खुद के नेताओं और संरक्षित लोगों तक जाती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News