MP में जनगणना को लेकर मोहन सरकार की तैयारी शुरू! 2 चरणों में होगी जनगणना, 6 ACS, 3 PS और 15 अधिकारियों की कमेटी गठित

Wednesday, Aug 27, 2025-07:35 PM (IST)

भोपाल MP DESK: मध्य प्रदेश सरकार एक अहम काम की ओर रूख करने वाली है।  दरअसल मोहन सरकार ने  जनगणना 2027 को लेकर कमर कस ली है और  तैयारियां शुरू कर दी है। 2027 में शुरू होने वाली यह  जनगणना प्रदेश में दो चरणों में पूरी की जाएगी।

इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए सरकार ने राज्य में जनगणना के लिए एक स्टेट लेवल कमेटी का भी गठन कर दिया है। सरकार ने इसके लिए 6 ACS और 3 PS और 15 अधिकारियों की स्टेट लेवल कमेटी बनाई है और मुख्य सचिव को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।  31 दिसंबर 2025 तक सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को इससे जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी।

आपको बता दें वैसे तो ये जनगणना साल 2021 में होनी थी लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते काम सिरे नहीं चढ़ पा था। जिसके चलते जनगणना का काम साल 2021 में रोक दिया गया था।  मध्य प्रदेश में भी ये काम दो चरणों में संपन्न किया जाएगा। पहले चरण की जनगणना साल 2026 में शुरू होगी जिसमें मकानों की संख्या की जानकारी एकत्र की जाएगी। जबकी दूसरे चरण के तहत 20 दिनों के भीतर जनगणना की रिपोर्ट तैयार होगी। जनगणना के लिए विभाग मास्टर ट्रेनर्स और फील्ड ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News