MP में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष पर की फायरिंग, Video देखिए..
Tuesday, Oct 28, 2025-04:17 PM (IST)
कटनी (संजीव वर्मा): मध्यप्रदेश के कटनी जिले के कैमोर नगर में मंगलवार सुबह गोलियों की आवाज से हड़कंप मच गया। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के सामने दो बाइक सवार युवकों ने BJP नेता नीलू रजक पर नजदीक से फायरिंग कर दी। गोली लगते ही नीलू सड़क पर गिर पड़े, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
कटनी में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष नीलेश रजक को सीने पर मारी गोली, दिनदहाड़े गोलियों को तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका#Katni #Firing @INCMP @digvijaya_28 @MITHLESHJAIN111 pic.twitter.com/K7RTB6fQVM
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) October 28, 2025
घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें दो युवक बाइक से आते हैं, नजदीक से गोली चलाते हैं और तेज रफ्तार से भाग जाते हैं। गोली लगने के बाद नीलू रजक सड़क पर गिरते हुए नजर आते हैं। फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। आपको बता दें कि नीलू रजक बीजेपी के पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने चेहरा कपड़े से ढक रखा था। गोली नीलू के सीने में लगी, जो पसलियों को चीरते हुए अंदर जा धंसी। स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के अनुसार, मृतक का कुछ महीने पहले एक युवक से विवाद हुआ था, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी। हालांकि पुलिस ने कहा है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना पुराने विवाद से जुड़ी है या किसी नई रंजिश का परिणाम है। घटना के बाद पूरे कैमोर में तनाव का माहौल है, बाजार बंद हो गए हैं। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने हालात पर नियंत्रण के लिए मोर्चा संभाल लिया है।

