MP में इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगी दिवाली की छुट्टियां, ड्यूटी पर आना होगा लाजमी, वर्ना...

Friday, Oct 17, 2025-04:57 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार ने दिवाली त्योहार के दौरान प्रदेशभर में बिजली आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने प्रदेश की छह बिजली कंपनियों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगाते हुए उन पर आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम (ESMA) लागू कर दिया है।

गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, अब बिजली कंपनियों के कर्मचारी अगले तीन महीने तक काम से इनकार नहीं कर सकेंगे। इस अवधि में किसी भी कर्मचारी को अवकाश केवल विशेष परिस्थितियों में ही दिया जाएगा।

सरकार का यह फैसला प्रदेश में त्योहारों के दौरान बिजली कटौती और बाधाओं से बचने के उद्देश्य से लिया गया है। नियमित कर्मचारियों के साथ-साथ संविदा कर्मियों को भी इस आदेश का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।

गृह विभाग ने स्पष्ट किया है कि दिवाली और उसके बाद के त्योहारों में बिजली आपूर्ति की निरंतरता सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी, इसलिए आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News