अब SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से कट गया MP कांग्रेस प्रवक्ता का ही नाम, बोले- क्या मुझे भी अब डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा

Wednesday, Dec 24, 2025-11:19 PM (IST)

(डेस्क): मध्य प्रदेश में SIR की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हंगामा मचना जारी है । अब ताजे मामले को तहत भोपाल में कांग्रेस ने बवाल किया है। दरअसल भोपाल SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार का ही नाम कट गया है। जिसको लेकर कांग्रेस ने हंगामा कर दिया है । कांग्रेस ने बीजेपी पर कई आरोप लगाकर कटघरे में खड़ा किया है।

SIR की ड्राफ्ट मतदाता सूची में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मिथुन अहिरवार का नाम कटने पर कांग्रेस ने सरकार के साथ ही चुनाव आयोग को लपेटे में लिया है। अहिरवार ने कहा है कि  क्या मुझे भी डिटेंशन सेंटर में भेजा जाएगा। इसके साथ ही  मिथुन अहिरवार ने कहा कि BLO घर आए थे,  गणना पत्रक भरा था, वोटर कार्ड भी दिया था लेकिन फिर भी नाम गायब है। अहिरवार ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि , जब मेरा नाम अब सूची में नहीं है तो क्या सरकार मुझे घुसपैठिया मानेगी और डिटेंशन सेंटर में भेजेगी?

मिथुन अहिरवार ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि “मेरे जैसे न जाने कितने लाख लोग फॉर्म भरकर BLO को दे चुके होंगे, लेकिन अब नाम गायब हैं। SIR प्रक्रिया का दुरुपयोग भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए हो रहा है। वहीं कांग्रेस ने SIR अभियान को लेकर कहा है कि ये प्रक्रिया पक्षपातपूर्ण है। ग्रामीण और गरीब मतदाताओं के नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं। कांग्रेस इस सारे मामले में  चुनाव आयोग पर भी सवाल उठा रही है और इसको भाजपा का एजेंट बता रही है

लगातार गरमा रहा है माहौल

एमपी में 2028 विधानसभा चुनावों से पहले सियासत को गरमा रहा है। कांग्रेस SIR को लेकर लगातार बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर रही है और धांधली के आरोप लगाकर सवाल उठा रही है। लिहाजा अब मिथुन अहिरवार का नाम कटने से कांग्रेस बीजेपी पर और हमलावर हो गई है क्योंकि अब कांग्रेस के प्रवक्ता का ही नाम  SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से गायब है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News