जीतू पटवारी का बड़ा दावा- बैंक लोन चुकाने के लिए सरकार ने दूसरे राज्यों को बेची MP की प्रॉपर्टी...मचा सियासी बवाल

Thursday, Dec 11, 2025-07:38 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर पिछले 22 सालों में लिए गए बढ़ते बैंक लोन को चुकाने के लिए राज्य की प्रॉपर्टी बेचने का आरोप लगाया। पटवारी ने दावा किया कि पिछले दो सालों में मध्य प्रदेश के बाहर की सरकारी प्रॉपर्टी भी मुख्यमंत्री यादव की BJP सरकार ने बेची हैं।

जीतू पटवारी ने कहा कि BJP सरकार के बढ़ते कर्ज ने राज्य की इकॉनमी को पंगु बना दिया है। उन्होंने दावा किया, "मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने कुल 1,100 करोड़ रुपये में राज्य की 101 प्रॉपर्टी बेची हैं। मुंबई में दो और केरल में एक प्रॉपर्टी भी BJP सरकार ने बेची है। BJP सरकार ने अपने पिछले 22 सालों के कार्यकाल में यही किया है।"

इस बीच, राज्य कांग्रेस चीफ ने यह भी दोहराया कि मध्य प्रदेश सरकार पिछले लोन अमाउंट पर इंटरेस्ट चुकाने के लिए लोन ले रही है। पटवारी ने गुरुवार को कांग्रेस ऑफिस में प्रेस से बात करते हुए कहा, "अब, उन्होंने (BJP) राज्य के बाहर मौजूद सरकारी प्रॉपर्टीज़ बेचना शुरू कर दिया है।" कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में किसान फर्टिलाइज़र लेने के लिए लाइनों में मर रहे हैं और मुख्यमंत्री यादव के समय में राज्य सरकार किराए के एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर पर हर दिन लगभग 21 लाख रुपये खर्च कर रही है। यह खुलासा राज्य विधानसभा के विंटर सेशन के दौरान कांग्रेस MLA प्रताप ग्रेवाल और पंकज उपाध्याय के कुछ दिन पहले उठाए गए सवालों के जवाब में हुआ। पटवारी ने कहा, "मध्य प्रदेश के लोगों ने BJP सरकार को सेवा के लिए जनादेश दिया है, न कि अपनी ऐशो-आराम के लिए राज्य की प्रॉपर्टीज़ बेचने के लिए। एक ज़िम्मेदार विपक्ष के तौर पर, कांग्रेस लोगों को जगाने के लिए लगातार आवाज़ उठा रही है। यह बढ़ता कर्ज़ आज भले ही असर न करे, लेकिन भविष्य में इसकी कीमत ज़रूर बहुत ज़्यादा होगी और लोगों को यह समझना चाहिए।" राज्य विधानसभा में पेश सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश पर पिछले 22 सालों में कर्ज 16 गुना बढ़ गया है, जो 20,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 4.64 लाख करोड़ रुपये हो गया है, और राज्य अब सिर्फ ब्याज के रूप में सालाना 27,000 करोड़ रुपये चुका रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News