BJP में महाबवाल: इंदौर में दिग्गज भाजपा के समर्थकों ने एक दूसरे को जमकर पीटा, गाड़ियो में की तोड़फोड़

Saturday, Oct 18, 2025-01:17 PM (IST)

इंदौर: शहर के छत्रीपुरा इलाके में शुक्रवार देर रात बीजेपी नेताओं के दो गुटों के समर्थक आमने-सामने आ गए। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते बवाल का रूप ले लिया। सड़कों पर लाठियां चलीं, पत्थरबाजी हुई और कई गाड़ियां भी तोड़ दी गईं। घटनास्थल से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

होर्डिंग लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी नितेश चौहान शुक्रवार रात अपने निजी कार्यक्रम के लिए होर्डिंग लगा रहे थे। इसी दौरान वहां से विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ के समर्थक विक्की बैस गुजर रहे थे। ट्रक और भीड़ के कारण रास्ता संकरा होने पर विवाद शुरू हो गया।

थप्पड़ से भड़का मामला, समर्थकों ने की तोड़फोड़
विक्की बैस और नितेश चौहान के बीच कहासुनी के दौरान नितेश के एक साथी ने विक्की को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद विक्की के समर्थक बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और नितेश के घर पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों में जमकर लाठीचार्ज और पत्थरबाजी हुई।

कई गाड़ियां हुईं क्षतिग्रस्त, पुलिस ने संभाला मोर्चा
बवाल के दौरान आसपास खड़ी कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। गंगा पांडे के घर और होटल पर भी पत्थर फेंके गए। सूचना मिलते ही छत्रीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया।

दोनों पक्षों ने थाने में की शिकायत
घटना के बाद दोनों पक्ष देर रात थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि नितेश चौहान युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा पांडे के करीबी हैं, जबकि विक्की बैस विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ के समर्थक हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News