BJP MLA का पोस्ट हुआ वायरल, मंत्री विजय शाह को बता दिया खेल मंत्री, चुटकियां ले रहे लोग
Friday, Dec 19, 2025-03:31 PM (IST)
भोपाल ( इजहार खान): BJP विधायक मोहन सिंह राठौर का X पर किया एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। दरअसल विधायक मोहन सिंह राठौर ने जनजातीय कार्य विभाग मंत्री विजय शाह से मुलाकात की थी।
मुलाकात के बाद जो पोस्ट मोहन सिंह राठौर ने X पर किया वो काफी चर्चा बटोर रहा है। दरअसल मोहन सिंह राठौर ने विजय शाह को “खेल मंत्री”बताकर X पर पोस्ट कर दिया जो काफी सुर्खियां में है।
विधायक मोहन सिंह राठौर ने X पर लिखा ...
“भोपाल में माननीय खेल मंत्री श्री विजय शाह जी से शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्र के विकास कार्यों एवं खेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर सार्थक चर्चा की”।

इस तरह से ये पोस्ट चर्चा बटोर रहा है। इस पोस्ट पर चुटकी भी ली जा रही है। आपको बता दें कि मोहन सिंह राठौर ग्वालियर जिले के भितरवार विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। लेकिन अब मंत्री कुंवर विजय शाह को खेलमंत्री बताने पर खासे चर्चित हो रहे हैं।

