इंदौर में 7वें नेशनल पिकलबॉल में खिलाड़ियों का उत्साह, CM मोहन ने दिया उज्ज्वल भविष्य का संदेश
Sunday, Dec 21, 2025-03:13 PM (IST)
इंदौर: मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में इंदौर के गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 7वें नेशनल रैंकिंग पिकलबॉल टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन हुआ। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन मध्यप्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया था, जिसमें देशभर से आए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार देश में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने पिकलबॉल जैसे उभरते हुए खेल की बढ़ती लोकप्रियता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग प्रदान करती रहेगी। मुख्यमंत्री ने सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स वर्गों के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। इस अवसर पर 90 वर्षीय पिकलबॉल खिलाड़ी श्री वेंकट अय्यर सहित अन्य प्रतिभागियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिसे दर्शकों ने तालियों के साथ सराहा।

डॉ. यादव ने खिलाड़ियों के जज्बे और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल केवल जीत-हार तक सीमित नहीं होते, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी प्रतीक हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन और आयोजन समिति को इस सफल राष्ट्रीय आयोजन के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने इंदौर की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि हर दौर में जो सबसे आगे और ऊपर रहा है, वह इंदौर रहा है। इंदौर अब न केवल स्वच्छता में, बल्कि खेल आयोजनों के क्षेत्र में भी देश का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। कार्यक्रम में खिलाड़ियों, खेल संगठनों के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

