MP BJP में सब कुछ ठीक नहीं, अब BJP MLA ने कर दी अपनी ही सरकार के दो मंत्रियों की शिकायत
Wednesday, Dec 10, 2025-09:36 PM (IST)
(दमोह): वैसे तो भाजपा प्रदेश में सब सरकार और संगठन के बीच सब ठीक होने का दावा करती है लेकिन दमोह जिले से भाजपा में कलह की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां पर प्रभारी मंत्री से भाजपा विधायक ने अपने ही मंत्री की शिकायत करके हड़कंप मचा दिया है।
मेरे विधानसभा क्षेत्र में दखल दे रहे हैं मंत्री-उमा देवी
इससे कहीं न कहीं भाजपा में अंतर्कलह होने को बल मिलता है। यहां भाजपा विधायक ने जिले के ही मंत्रियों के खिलाफ प्रभारी मंत्री से शिकायत की है। विधायक ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जिले के मंत्री उनके विधानसभा क्षेत्र में दखल दे रहे हैं और हस्तक्षेप कर रहे हैं। वैसे विधायक ने शिकायत में मंत्रियों का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारों में ही सब कुछ साफ कर दिया।
जानकारी के मुताबिक दमोह जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार आज यानि की बुधवार को दमोह भाजपा आफिस में पहुंचे। इसी मौके पर हटा से भाजपा विधायक उमा देवी खटीक ने अपनी ही सरकार के दो मंत्रियों की शिकायत कर दी। उमादेवी ने जिले के ही 2 मंत्रियों पर उनकी विधानसभा में दखल देने का आरोप लगाते हुए शिकायत कर ही।
वो मंत्री हटा में कार्यालय खोल लें मैं इस्तीफा दे देती हूं-उमा देवी
उमा देवी ने तो इतना कह दिया कि वे अगर वो मंत्री हटा में कार्यालय खोल लें मैं इस्तीफा दे देती हूं। इस पर प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने उन्हें शांत कराया और समस्या के हल होने का भरोसा दिया। मंत्री परमार ने कहा कि भाजपा का बड़ा परिवार है, सभी साथ मिलकर रहते हैं।
दमोह से हैं धर्मेन्द्र सिंह लोधी और लखन पटेल मंत्री
बैठक के बाद उमादेवी खटीक से जब पत्रकारों ने पूरी बात जाननी चाही तो विधायक ने किसी मंत्री का नाम तो सीधी ने लिया लेकिन इतना जरुर कहा कि गुस्से में उनसे कुछ ज्यादा मुंह से निकल गया था। वैसे सरकार में दमोह से धर्मेन्द्र सिंह लोधी और लखन पटेल मंत्री हैं। उमादेवी के तेवरों से साफ पता चलता है कि दमोह की राजनीति में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

