बिहार की धरती पर कांग्रेस पर जमकर बरसे MP के CM मोहन यादव, लोगों से की NDA को वोट देने की अपील
Thursday, Oct 16, 2025-05:20 PM (IST)

पटना/भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 16 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में हिस्सा लिया और जनता से एनडीए सरकार के पक्ष में वोट की अपील की। उन्होंने पटना के कुम्हरार और बिक्रम विधानसभा क्षेत्रों में विशाल रैलियों को संबोधित किया।
सीएम यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने बिहार को बर्बाद किया और जनता के हाथों में लालटेन पकड़ा दी। उन्होंने कहा कि बिहार महात्मा बुद्ध की धरती है और लोकतंत्र की रक्षा हमारी प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का आर्थिक तंत्र बदल रहा है, गरीबों को मुफ्त इलाज जैसी सुविधाएं मिल रही हैं और भारत की वैश्विक साख मजबूत हो रही है। उन्होंने बिहार के युवाओं और जनता से आग्रह किया कि वे एनडीए और बीजेपी के प्रत्याशियों संजय गुप्ता (कुम्हरार) और सिद्धार्थ सौरव (बिक्रम) को वोट दें।
डॉ. यादव ने कहा, "लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने लोकतंत्र की रक्षा की थी, हमारी पार्टी और एनडीए में लोकतंत्र का मूल यही है। हर व्यक्ति को समान अवसर मिलता है। बिहार में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास और सुशासन जारी रहेगा।" सीएम ने कहा कि बिहार ने पहले जंगलराज झेला, कांग्रेस सरकार के दौरान युवाओं की योग्यता दबाई गई, लेकिन अब एनडीए की सरकार इसे बदल रही है। उन्होंने मथुरा में श्रीकृष्ण और अयोध्या में राम मंदिर जैसे उदाहरणों के माध्यम से सांस्कृतिक चेतना और विकास का संदेश भी दिया।