ग्वालियर बस स्टैंड में हैवानियत: गेट बंद कर खड़ी बस में महिला से किया रेप, भागने से पहले कंडक्टर गिरफ्तार

Tuesday, Oct 28, 2025-06:58 PM (IST)

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक महिला को खाली बस में बंधक बनाकर बस कंडक्टर ने रेप किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब 9:30 बजे की है। पीड़िता भिंड जिले की रहने वाली है, जो अपने पति से चल रहे भरण-पोषण केस के सिलसिले में शिवपुरी गई थी। पति के कोर्ट में पेश नहीं होने की वजह से वह वहां जानकारी लेने गई थी।
 
PunjabKesari, Gwalior News, Bus Conductor Rape, Madhya Pradesh Crime, Gwalior Bus Stand, Female Assault Case, Vishnu Ojha Arrested, Bhind Woman, Shivpuri Case, Roadways Bus Crime, MP Police Action

रास्ते में बना जानकार, फिर दिया धोखा
शिवपुरी जाते वक्त महिला की बस में कंडक्टर विष्णु ओझा से जान-पहचान हो गई थी। विष्णु ने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया और कहा कि वापसी में वह उसे ग्वालियर तक छोड़ देगा। शाम को उसने महिला को फोन कर शिवपुरी बुलाया और अपनी बस में बैठा लिया। रात 9 बजे के करीब बस ग्वालियर पहुंची, यात्री उतर गए और विष्णु ने महिला से कहा कि वह बस में बैठी रहे, वह कुछ देर में लौटकर उसे भिंड छोड़ देगा।

बस में अंदर से बंद कर किया रेप
करीब आधे घंटे बाद विष्णु लौटा और बस के दरवाजे अंदर से लॉक कर दिए। महिला के विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद वह महिला को बस में अकेला छोड़कर फरार होने की कोशिश में था।

पुलिस ने तुरंत पकड़ा आरोपी
डरी-सहमी महिला ने डायल 112 एफआरवी को सूचना दी। टीम ने महिला को पड़ाव थाने पहुंचाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड पर दबिश दी और आरोपी विष्णु ओझा को भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News