भाईयों ने फोड़ा बहन का सिर, रिपोर्ट लिखाने पहुंची थाने तो पुलिस बोली- खून निकलेगा तब लिखेंगे FIR
Tuesday, Oct 28, 2025-03:13 PM (IST)
गुना: गुना जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेम विवाह करने वाली महिला पर उसके ही भाइयों ने जानलेवा हमला कर दिया। जब महिला शिकायत करने सिटी कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया और कहा कि ‘जब चोट लगे तब आएं।’ मामला तूल पकड़ने के बाद जब यह बात पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी तक पहुंची, तब जाकर पुलिस ने केस दर्ज किया। फिलहाल महिला घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती है।
भाइयों ने सिर पर मारी ईंट, बोले- अगली बार जान ले लेंगे
श्रीराम कॉलोनी निवासी पीड़िता अभिलाषा ने बताया कि उसने दो साल पहले विनोद लाखरे से प्रेम विवाह किया था। इस शादी से उनके एक बेटी भी है। शादी के बाद से ही उसके दोनों भाई सूर्यप्रताप उर्फ जीतू और सुबोध उससे नाराज़ हैं और लगातार धमकी दे रहे थे कि ‘हम तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे।’ घटना के दिन जब महिला घर की बालकनी में थी, तो आरोपी भाई घर के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज करने लगे। जब वह नीचे आई तो सूर्यप्रताप ने उसके सिर पर ईंट दे मारी और थप्पड़ों-मुक्कों से हमला किया। महिला खून से लथपथ गिर पड़ी। पति और सास ने किसी तरह बीच-बचाव किया। जाते-जाते आरोपी बोले- ‘आज बच गई, अगली बार जान ले लेंगे।’
पुलिस ने पहले टाला मामला, अब FIR दर्ज
पीड़िता ने बताया कि उसने पहले भी कई बार पुलिस से सुरक्षा मांगी, लेकिन हर बार उसे टाल दिया गया। उसने भावुक होकर कहा ‘क्या मेरी मौत के बाद ही केस दर्ज होगा? क्या मुझे अपने भाइयों की हत्या का इंतजार करना पड़ेगा?’ मामले के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें आरोपी भाई घर के बाहर पत्थर फेंकते और गाली-गलौज करते दिख रहे हैं। अब पुलिस ने सिटी कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2), 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।

