जीतू पटवारी पर FIR पर कांग्रेस का हल्ला बोल, थाने के बाहर जोरदार प्रदर्शन, पूछा किस आधार पर दर्ज किया मामला
Thursday, Oct 16, 2025-07:38 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टीटी नगर थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज की गई FIR के खिलाफ किया गया। बाद में कांग्रेस नेताओं ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा।
दरअसल, 15 अक्टूबर को जीतू पटवारी सोयाबीन किसानों के उचित दाम की मांग को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके बंगले पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वहां प्रदर्शन किया, जिसके बाद टीटी नगर पुलिस ने पटवारी पर मामला दर्ज कर लिया।
इस FIR के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विपक्ष के नेता अगर जनता की बात नहीं करेंगे, तो कौन करेगा? उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर पुलिस ने किस आधार पर मामला दर्ज किया है। जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ने कहा है कि विपक्ष का नेता अगर किसानों की बात करेगा तो क्या यह अपराध है? पुलिस ने सत्ता के दबाव में आकर गलत कार्रवाई की है, तो वहीं चुनाव विभाग के कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने कहा है कि यह लोकतंत्र का दमन है। सरकार जनता की आवाज़ को दबाने का काम कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने FIR को राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताया और मांग की कि मामला तुरंत वापस लिया जाए।