कांग्रेस सरकार आते ही सत्ता पक्ष के 30 फीसदी लोग जेल जाएंगे-पटवारी, अदालत ने बताया कि राहुल गांधी ही देश का सच्चा सपूत

Wednesday, Dec 17, 2025-05:29 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): नेशनल हेराल्ड मामले में ED द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दायर चार्जशीट को हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है गया। इसके बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई और इसे बीजेपी मोदी की हार बताया है।

PunjabKesari

इसी सिलसिले मे भोपाल में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने BJP के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया है। भोपाल में हुए विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने की। जीतू पटवारी हाथ में तिरंगा लेकर BJP सरकार के ख़िलाफ़ हल्ला बोलते दिखे। जीतू ने कहा है कि हाईकोर्ट ने बीजेपी RSS और नरेंद्र मोदी की साजिश को आइना दिखा दिया है

RSS, BJP, नरेंद्र मोदी गांधी परिवार को बदनाम करने की साजिश सालों से रच रहे

पंजाब केसरी से बात करते हुए जीतू पटवारी ने सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया और पूरा गुब्बार निकाला। जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी, RSS और नरेंद्र मोदी गांधी परिवार को बदनाम करने की साजिश सालों से रच रहे हैं। जीतू ने कहा है कि ये लोग गुमराह करने वाले लोग हैं और वो मांग करते हैं जिन्होंने झूठे आरोप लगाए थे उनके खिलाफ मुकदमा चले।

कांग्रेस सरकार आते ही सत्ता पक्ष के 30 फीसदी लोग जेल जाएंगे-पटवारी

जीतू ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो जो लोग आज सत्ता में हैं, उनमें से 30 फीसदी लोग जेल की सलाखों के पीछे होगें। गांधी परिवार ने देश को आजादी दिलाने में बहुत योगदान दिया है। अदालत ने याचिका को खारिज करके ऐसे लोगों को बता दिया कि ED और बीजेपी नेता झूठ बोल रहे थे। लिहाजा देश की जनता को ऐसे लोगों को सबक सिखाना चाहिए जो झूठ का एजेंडा चलाते हैं           


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News