मंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे की मांग, युवा कांग्रेस ने नेमप्लेट पर पोती कालिख
Wednesday, Dec 10, 2025-12:37 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान) : भोपाल जिला शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित खत्री की अगुआई में आज सुबह करीब 7:15 बजे मंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रतिमा बागरी की नेमप्लेट पर कालिख पोतकर अपना विरोध दर्ज कराया।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंत्री के परिवार से जुड़े कथित ड्रग्स तस्करी मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसके चलते मंत्री को नैतिक आधार पर पद से इस्तीफा देना चाहिए।

इस विरोध कार्यक्रम में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के महामंत्री प्रिंस नवांगे, अनीस शर्मा, मोहन रुडेले सहित कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। युवा कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार द्वारा इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तो विरोध को और तेज किया जाएगा।

