मंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे की मांग, युवा कांग्रेस ने नेमप्लेट पर पोती कालिख

Wednesday, Dec 10, 2025-12:37 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : भोपाल जिला शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित खत्री की अगुआई में आज सुबह करीब 7:15 बजे मंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रतिमा बागरी की नेमप्लेट पर कालिख पोतकर अपना विरोध दर्ज कराया।

PunjabKesari

कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंत्री के परिवार से जुड़े कथित ड्रग्स तस्करी मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसके चलते मंत्री को नैतिक आधार पर पद से इस्तीफा देना चाहिए।

PunjabKesari

इस विरोध कार्यक्रम में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के महामंत्री प्रिंस नवांगे, अनीस शर्मा, मोहन रुडेले सहित कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। युवा कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार द्वारा इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तो विरोध को और तेज किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News