भोपाल में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, BJP कार्यालय का घेराव कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने वाटर केनन से रोका, बसों में भरकर भेजा जेल

Wednesday, Dec 17, 2025-05:27 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से कांग्रेस नेतृत्व को मिली राहत के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया। राजधानी भोपाल में बुधवार को कांग्रेस ने इस फैसले को “सत्य की जीत” बताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया, जो देखते ही देखते टकराव में बदल गया।

PunjabKesari

बीजेपी कार्यालय घेराव की कोशिश, बढ़ा सियासी तनाव

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय की ओर बढ़े। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि केंद्र सरकार ने राजनीतिक प्रतिशोध के तहत कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया। जैसे ही भीड़ बीजेपी दफ्तर के नजदीक पहुंची, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

PunjabKesari

पुलिस-प्रदर्शनकारियों में धक्का-मुक्की, वॉटर कैनन का इस्तेमाल

बैरिकेड्स पर चढ़ने की कोशिश कर रहे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई। हालात काबू में करने के लिए वॉटर कैनन चलाए गए। तेज पानी की बौछारों से कई कार्यकर्ता फिसलकर सड़क पर गिर पड़े, कुछ को मामूली चोटें भी आईं। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

PunjabKesari

जीतू पटवारी और पुलिस में तीखी बहस

प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। पटवारी ने गिरफ्तारी और बल प्रयोग का विरोध करते हुए इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया। पुलिस की ओर से बार-बार भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों पक्षों में तनाव बना रहा।

PunjabKesari

गिरफ्तारियों का विरोध, बसों का घेराव

जब पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर बसों में बैठाना शुरू किया, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस बसों का ही घेराव कर दिया। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नारेबाजी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News