टीचर्स SIR में बिजी और छात्र सड़क पर... 1 महीने से पढ़ाई बंद, CM राइज स्कूल में जोरदार हंगामा

Wednesday, Dec 10, 2025-01:30 PM (IST)

भोपाल: बैरसिया स्थित शासकीय सांदीपनि ठाकुर लाल सिंह सीएम राइज स्कूल के छात्रों ने आज अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने भोपाल रोड पर जाम लगाया और चेतावनी दी कि अगर समस्याएँ नहीं सुलझीं तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

छात्रों का आरोप है कि टीचर्स की SIR में ड्यूटी लगा दी गई, जिसके कारण एक महीने से पढ़ाई नहीं हो रही। स्कूल परिसर में स्वच्छता की गंभीर कमी है। प्रदर्शन के दौरान छात्र बाहर नारे लगा रहे थे, जबकि प्रिंसिपल अंदर ही मौजूद थे। मौके पर पहुंचे NSUI अध्यक्ष राज मेहर ने प्रिंसिपल को फोन कर बाहर बुलाया। प्रिंसिपल ने छात्रों से चर्चा की और उन्हें समझाया, जिसके बाद छात्र शांत हुए। अधिकारी-level पर कार्रवाई की मांग को लेकर छात्र अभी भी अड़े हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News