धीरेंद्र शास्त्री बोले- देश को मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल, दिग्विजय-कमलनाथ के बारे में भी कही बड़ी बात

Thursday, Oct 16, 2025-07:16 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश से बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की और कहा कि देश में उनके जैसा प्रधानमंत्री मिलना बहुत मुश्किल है, जो सिर्फ भारत की प्रगति और राष्ट्र के भविष्य के बारे में सोचते हैं।

PunjabKesari, Dhirendra Krishna Shastri, Bageshwar Dham, Narendra Modi praise, Mission 2047, India politics, Hinduism, political statement, Bengal politics, Mamata Banerjee, Digvijay Singh, Kamal Nath, Bageshwar Dham news

मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल- धीरेंद्र शास्त्री 
शास्त्री ने कहा कि उनका प्रधानमंत्री मोदी से भाईचारे जैसा संबंध है। उन्होंने कहा कि देश के लिए उनके जैसा प्रधानमंत्री होना बहुत मुश्किल है। भारत का मिशन-2047 का दृष्टिकोण अभूतपूर्व है। दुश्मन के घर में घुसकर उन्हें मारना अभूतपूर्व है। वह ‘राम’ और ‘राष्ट्र’ की बात करते हैं। वह ‘खेल’ और ‘रेल’ की बात करते हैं। वह ‘चाय’ और ‘गाय’ की बात करते हैं।

PunjabKesari, Dhirendra Krishna Shastri, Bageshwar Dham, Narendra Modi praise, Mission 2047, India politics, Hinduism, political statement, Bengal politics, Mamata Banerjee, Digvijay Singh, Kamal Nath, Bageshwar Dham news

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से कैसे हैं संबंध?
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि उनका किसी राजनीतिक पार्टी से कोई निजी संबंध नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस देश में कोई भी पार्टी हिंदुत्व का ठेका नहीं ले सकती। सभी राजनीतिक पार्टियां हमारी हैं, क्योंकि सभी पार्टियों में हिंदू हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में एक कथा का आयोजन किया था और उनका दिग्विजय सिंह से भी अच्छा संबंध है।

PunjabKesari, Dhirendra Krishna Shastri, Bageshwar Dham, Narendra Modi praise, Mission 2047, India politics, Hinduism, political statement, Bengal politics, Mamata Banerjee, Digvijay Singh, Kamal Nath, Bageshwar Dham news

CM ममता बनर्जी के बारे में क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री
बंगाल की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा “दीदी (ममता बनर्जी), यदि आप अनुमति नहीं देतीं, तो हम तब आएंगे जब दादा आएंगे।” उन्होंने संकेत दिया कि अगर बंगाल में अनुमति नहीं दी गई, तो वे राज्य में सत्ता परिवर्तन के समय वहां का दौरा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News