बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार पर दिग्विजय सिंह ने बोल दिया ऐसा कुछ बड़ा की मच गया सियासी तूफान,जानिए क्यों गरमाया माहौल

Tuesday, Dec 23, 2025-11:46 PM (IST)

(भोपाल): अपने बयानों और बेबाकी के लिए सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के पूर्ण सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय एक बार फिर अपनी स्टेटमेंट की वजह से सुर्खियों में है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के पीछे भारत की राजनीति वजह-दिग्गी

दरअसल अब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर दिग्विजय सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है जो काफी चर्चा में है। दिग्गी ने कहा है कि  बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है वो भारत की राजनीति की वजह से हो रहा है। दिग्विजय ने दावा किया है कि  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले, भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही कार्रवाइयों का “रिएक्शन” हैं.

दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारत में कट्टरपंथी ताकतें अल्पसंख्यकों पर लगातार कार्रवाई कर रही हैं, इसका असर पड़ोसी देश बांग्लादेश में देखने को मिल रहा है।भारत में हो रहे अल्पसंख्यकों पर कार्रवाई के कारण ही हिंदू समुदाय को बांग्लादेश में निशाना बनाया जा रहा है।

हालांकि बांग्लादेश में हिंदुओं और इसाइयों पर हो रहे अत्याचार की दिग्गी ने की निंदा

हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गी ने ये भी कहा कि कि वो बांग्लादेश में हिंदुओं और इसाइयों पर हो रहे अत्याचार की घोर निंदा करते हैं। दिग्गी ने आगे कहा कि किसी भी देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव स्वीकार्य नहीं है और इस तरह की घटनाएं मानवता पर धब्बा हैं.

दिग्गी के बयान से राजनीतिक माहौल में गरमाहट

दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी उन पर हमलावर हो गई है। इस बयान को लेकर सवाल उठा रहे हैं. भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि  आप भारत के साथ  हैं या पाकिस्तान के साथ ।अगर आप आतंकियों का साथ न दें तो बेहतर होगा! रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह का बयान देशविरोधी ताकतों को बल देता है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News