पं. प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में 10 लोग मरे, केस दर्ज हुआ क्या? कांग्रेस नेता बोले- शिवराज का असली चेहरा जल्द सबके सामने लाऊंगा

Thursday, Oct 16, 2025-03:11 PM (IST)

भोपाल: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पर बिना अनुमति प्रदर्शन करने के मामले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

इस मामले में मुकेश नायक ने पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने यह मुकदमा दर्ज करके राजनीतिक स्तर को नीचे गिराया है। नायक ने कहा, “प्याज के छिलके जैसी एक-एक परत निकालकर अगले छह महीने में जनता के बीच आपका असली चेहरा दिखाऊंगा। यह धमकी नहीं, बल्कि आपके द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे का परिणाम है।” मुकेश नायक ने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने गए थे और सबसे पहले उन्होंने कहा कि राजनीति करने आए हैं। नायक ने आरोप लगाया कि शिवराज ने भीतर जाकर सौम्य व्यवहार दिखाया और बाहर निकलते ही मुकदमा दर्ज करवा दिया। उन्होंने कहा, “आपके दो चेहरे हैं, बाहर का कुछ और अंदर से कुछ और। आपके जन्मदिन पर घर के सामने 500 गाड़ियां रोड पर खड़ी थीं, क्या इसके लिए अनुमति ली गई थी?”

नायक ने यह भी कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर उनसे मिलने गए थे, जिसमें किसान अपनी फसल की बिक्री से परेशान था। उन्होंने सवाल उठाया, “शिवराज क्या महाराजा हैं कि दुखी और पीड़ित आदमी को उनसे मिलने के लिए अनुमति लेनी पड़े?” मुकेश नायक ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने सिर्फ लोगों से मदद ली और स्वार्थी रवैया अपनाया, जबकि जनता और किसानों के हित की अनदेखी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News