पूर्व BSP विधायक रामबाई के बिगड़े बोल- इतने चमत्कारी बाबा हैं, तो बम ब्लास्ट के पहले क्यों नहीं बताते, धर्म के नाम पर लोगों के बांट रहे

Sunday, Dec 21, 2025-02:27 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज चिश्ती): अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की पूर्व विधायक रामबाई एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार उनका बयान हिंदू धार्मिक गुरुओं को लेकर सामने आया है, जिस पर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रामबाई ने पथरिया में आयोजित बहुजन समाज पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान हिंदू धर्मगुरुओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदि धार्मिक गुरु इतने ही चमत्कारी हैं, तो वे पहले से यह क्यों नहीं बता देते कि बम विस्फोट कहां होने वाला है। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रामबाई ने अपने भाषण में आरोप लगाया कि कुछ धार्मिक गुरु धर्म के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। हालांकि, बयान के दौरान इस्तेमाल किए गए शब्दों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, जिन्हें संवैधानिक और मर्यादित भाषा की श्रेणी में नहीं माना जा रहा है।

वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। विरोधी दलों ने बयान की निंदा की है, वहीं बसपा की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। एक बार फिर रामबाई के बयान ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या राजनीतिक मंचों पर भाषा की मर्यादा टूटती जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News