MP की मोहन सरकार फिर ले रही इतना बड़ा लोन! 5 महीनों में 13वीं बार सरकार लेगी कर्ज!
Tuesday, Aug 26, 2025-03:45 PM (IST)

भोपाल (MP DESK): MP से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर से 4800 सौ करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार एक बार फिर बड़ा लोन लेगी । प्रदेश की मोहन यादव सरकार 4800 सौ करोड़ रुपए के कर्ज की ओर फिर से रुख कर चुकी है । सरकार इस कर्ज को 2 किस्तों में लेगी । पहली किस्त 2300 करोड़ और दूसरी किस्त 2500 करोड़ रुपए की होगी।
5 महीनों में 13वीं बार सरकार लेगी कर्ज!
सरकार इस लोन को रिजर्व बैंक के ई-कुबेर सिस्टम के जरिए लेगी। मंगलवार को पहली किस्त मिल जाएगी और इसके बाद सरकार पर 4800 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ बढ़ जाएगा। कर्ज का आंकड़ा 449640.27 करोड़ रुपए पहुंच जाएगा आपको बता दें कि अभी 5 अगस्त को सरकार ने 4 हजार करोड़ का कर्ज लिया था। 5 महीने में सरकार 13वीं बार कर्ज ले रही है।