Khandwa में गड्ढों में सड़क.. घटिया रोड को लेकर सरकार पर बरसे ग्रामीण, किया चक्काजाम, आंदोलन की दी चेतावनी

Thursday, Aug 28, 2025-03:03 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): खंडवा जिले में जर्जर सड़कों की समस्या को लेकर ग्रामीणों और किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। खंडवा-डुल्हार मुख्य मार्ग पर सिरपुर फाटे के पास हजारों की संख्या में ग्रामीण और किसान एकत्रित हुए और सड़कों की खराब हालत के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया।

PunjabKesari, Protest, Khandwa News, Khandwa Roads, Khandwa Farmers, Road Protest Khandwa, Khandwa Traffic Jam, Khandwa Administration, Madhya Pradesh News, MP Farmers Protest, Rural Protest MP, Khandwa Dullhar Road, Bad Roads Khandwa, Farmers Movement MP, Traffic Jam News, CSP Khandwa, Police Action Khandwa

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है। शासन-प्रशासन से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूर होकर अब लोग आंदोलन की राह पर उतर आए हैं। इस विरोध प्रदर्शन के चलते मुख्य मार्ग पर लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बड़े वाहन फंसे रहे और आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर सीएसपी और कई थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और हालात को काबू में करने की कोशिश की।

PunjabKesari , Protest, Khandwa News, Khandwa Roads, Khandwa Farmers, Road Protest Khandwa, Khandwa Traffic Jam, Khandwa Administration, Madhya Pradesh News, MP Farmers Protest, Rural Protest MP, Khandwa Dullhar Road, Bad Roads Khandwa, Farmers Movement MP, Traffic Jam News, CSP Khandwa, Police Action Khandwa

किसान नेता सुभाष पटेल ने कहा कि प्रशासन ने लंबे समय से सड़क मरम्मत की अनदेखी की है। जब तक सड़क निर्माण की ठोस घोषणा नहीं की जाती, ग्रामीण आंदोलन जारी रखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News