Khandwa में गड्ढों में सड़क.. घटिया रोड को लेकर सरकार पर बरसे ग्रामीण, किया चक्काजाम, आंदोलन की दी चेतावनी
Thursday, Aug 28, 2025-03:03 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): खंडवा जिले में जर्जर सड़कों की समस्या को लेकर ग्रामीणों और किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। खंडवा-डुल्हार मुख्य मार्ग पर सिरपुर फाटे के पास हजारों की संख्या में ग्रामीण और किसान एकत्रित हुए और सड़कों की खराब हालत के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है। शासन-प्रशासन से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूर होकर अब लोग आंदोलन की राह पर उतर आए हैं। इस विरोध प्रदर्शन के चलते मुख्य मार्ग पर लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बड़े वाहन फंसे रहे और आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर सीएसपी और कई थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और हालात को काबू में करने की कोशिश की।
किसान नेता सुभाष पटेल ने कहा कि प्रशासन ने लंबे समय से सड़क मरम्मत की अनदेखी की है। जब तक सड़क निर्माण की ठोस घोषणा नहीं की जाती, ग्रामीण आंदोलन जारी रखेंगे।