गौकशी से नाराज हिंदूवादी संगठनों ने किया चक्काजाम, रामेश्वर शर्मा बोले- गौमांस से दावत करने वालों पर रासुका की कार्रवाई होगी
Monday, Aug 18, 2025-04:50 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : गोकशी मामले में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि गौकशी करने वालों पर रासुका राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की कार्रवाई होगी। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि बजरंग दल की कार्रवाई सराहनीय है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपराधियों पर कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार तस्करी गौ हत्या जैसे मामलों में नियम के तहत कार्रवाई कर रही है। ऐसे अपराधियों पर रासुका राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की कार्रवाई होगी।
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि गौ मांस से दावत नहीं हो सकती। दावत करने वालों की सुताई होगी। ये सुधर नहीं रहे हैं तो उनको सुधारने के और भी तरीके हैं। शर्मा ने कहा कि मोहन यादव जो स्वयं गौ भक्त हैं, श्री कृष्ण भक्त हैं। उनके शासन में गौ तस्करों पर कठोर कार्रवाई होगी।
बता दें कि समुदाय विशेष के दो युवक रविवार देर रात को गौकशी के बाद अवशेष ले जा रहे थे। जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इसकी भनक लगी तो उन्होंने तुरंत दोनों का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। मामले से आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सोमवार सुबह से अशोका गार्डन थाने के सामने जाम लगा दिया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हिंदूवादी संगठनों ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।