उमंग सिंघार ने कुपोषण को लेकर सरकार को घेरा, कहा- MP के 45 जिले रेड अलर्ट पर! बच्चों का आहार खा गई भाजपा

Saturday, Jul 05, 2025-02:00 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कुपोषण को लेकर एक बार फिर मध्य प्रदेश सरकार को घेरा है। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर कुपोषण पीड़ित बच्चों का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा सरकार मध्य प्रदेश के बच्चों का आहार खा गई है। सिंघार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- महिला एवं बाल विकास विभाग के पोषण ट्रैकर एप ने सरकार की पोल खोल दी है। साल 2025-26 में कुपोषण से लड़ने के नाम पर 4895 करोड़ रुपये का बजट रखा गया लेकिन जमीन पर हकीकत शर्मनाक है: राज्य के 45 जिले रेड ज़ोन में हैं यानी यहां 20% से ज्यादा बच्चे कम वज़न के हैं, वहीं 22 जिलों में बच्चों में ठिगनापन यानी लंबाई उम्र से कम है।

भोपाल में 27%, इंदौर में 45%, उज्जैन में 46%, तथा चंबल क्षेत्र में 35% बच्चे गंभीर कुपोषित हैं। साथ ही प्रदेश की 97 हजार आंगनवाड़ियों में से 38% में गंभीर कुपोषण वाले बच्चे दर्ज हैं। ये सिर्फ आंकड़े नहीं हैं बल्कि यह उन मासूमों की चीख है, जिनके हिस्से में भूख आई, पोषण नहीं।

तो अब कुछ सवाल लाज़मी हैं:

- 4895 करोड़ का भारी भरकम पोषण बजट आखिर गया कहां?
- जब आंकड़े खुद खुद स्थिति की भयवाहता बता रहे हैं तो सरकार किस मुंह से विकास की बात कर रही है?- मध्यप्रदेश की स्थिति राष्ट्रीय औसत और पड़ोसी राज्यों से भी नीचे है तो क्या सरकार की नजर में यही सुशासन है? मुख्यमंत्री जी, आपकी "कागज़ी विकास" वाली बुलेट ट्रेन ज़रूर दौड़ रही है लेकिन उसकी पटरियां करप्शन, कमीशन और कुपोषण से जंग खा चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News