डबरा में झोपड़ी में लगी आग, 5 साल की बच्ची जिंदा जली, दर्दनाक मौत

Thursday, Apr 17, 2025-11:26 AM (IST)

डबरा।(भरत रावत): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में बेलगड़ा क्षेत्र में आदिवासी कॉलोनी गाजना में एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई और 5 साल की बच्ची की मौत हो गई है यह घटना बुधवार की है। कच्ची झोपड़ी में आग लगने से सुहानी की मौत हुई है।

PunjabKesariइस घटना के समय बच्ची झोपड़ी में अकेली थी, पिता अरविंद घर पर थे लेकिन बाद में भट्टे पर चले गए थे। इस घटना की सूचना पर भितरवार के एसडीओपी जितेंद्र नगाइच तत्काल मौके पर पहुंच गए थे और स्थिति को देखा ,यह मामला बैलगड़ा थाना क्षेत्र का है पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News