छिंदवाड़ा में 7 साल की बच्ची को सांप ने काटा, हुई दर्दनाक मौत
Sunday, Apr 13, 2025-04:15 PM (IST)

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आने वाले जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में जहरीले सांप ने 7 साल की बच्ची को काट लिया। मेहरबान भारती की बेटी उर्मिला घर के सामने महुआ बीन रही थी। बताया जा रहा है की बच्ची को समय रहते उपचार नहीं मिला, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है।
पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, इस घटना के बाद परिजनों का भी रो - रो कर बुरा हाल है। इस घटना की सूचना पर एएसआई रमन सिंह अपनी टीम के साथ पहुंच गए थे।