मारपीट के बाद दुखी हुआ किसान, थ्रेशर में लगाई छलांग, दर्दनाक मौत

Sunday, Apr 06, 2025-11:54 AM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले में म्याना थाना क्षेत्र के ग्राम गुरवाई खेड़ा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक किसान ने जमीनी विवाद और मारपीट से दुखी होकर थ्रेसर में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी है। जानकारी सामने आई है कि गुरवाई खेड़ा निवासी निरन पुत्र प्रभुलाल लोधा ने कुछ समय पहले गांव के ही ऊधम साहू को अपनी 2 बीघा जमीन बेच दी थी। इसी 2 बीघा जमीन को निरन बटिया पर कर रहा था, जिसकी शनिवार को उपज थ्रेसर द्वारा निकाली जा रही थी।

विवाद की शुरुआत फसल के बंटवारे को लेकर शुरु हुई। इसी दौरान निरन लोधा ने ऊधम साहू से अपनी जमीन की किताब भी वापस मांगी, जो करीब 2 साल पहले उसने किसान क्रेडिट बनाने के लिए ऊधम लोधा को दी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऊधम लोधा ने जमीन की किताब और बटिया पर की गई फसल का हिस्सा दोनों ही देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर निरन लोधा और ऊधम साहू में कहा-सुनी हुई और ऊधम साहू मारपीट पर उतारू हो गया।

PunjabKesariघटनाक्रम के दौरान निरन लोधा इतना दुखी हुआ कि अपने आपको असहाय और पीड़ित बताते हुए चलते हुए थ्रेसर में कूद गया। उसे बचने का  प्रयास किया गया। लेकिन थ्रेसर की रफ्तार के चलते निरन लोधा तुरंत चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर म्याना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ऊधम साहू को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक निरन लोधा के शव का पोस्टमार्टम गुना जिला अस्पताल में कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News