गाड़ी में तोड़फोड़ करने से रोकने पर युवक की हत्या, भाई के साथ भी की मारपीट
Monday, Apr 07, 2025-06:40 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में गाड़ी में तोड़फोड़ करने से रोकने पर एक युवक की हत्या कर दी गई। भाई के वाहन में आरोपी तोड़फोड़ कर रहे थे जब मृतक के भाई ने रोका तो उसके साथ मारपीट की, यह देख छोटा भाई उसे बचाने पहुंचा तो उसे मौत के घाट उतार दिया गया। छोला मंदिर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना रविवार की देर रात की है।एसीपी ऋचा जैन ने बतया की हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमल के घर के बाहर शोर की आवाज़ सुनकर कमल के बड़े भाई ओम प्रकाश ने बाहर निकलकर हुड़दंग कर रहे युवकों को समझाइश दी। आरोपी उनसे बहस करने लगे। इसी बात पर ओम प्रकाश और आरोपियों के बीच विवाद होने लगा। आवाजे सुनने के बाद कमल घर के बाहर निकला और बचाव करने का प्रयास किया। तब आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और छुरी से तीन वार कर दिए। एक वार उसके सिर, दूसरा पेट और एक हाथ पर लगा है।
इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी छुरी लहराते हुए फरार हो गए। ओम प्रकाश ने बताया कि आरोपी युवराज लोधी और करण लोधी दोनों पास की एक बस्ती के रहने वाले हैं। दोनों नशे की हालत में प्रीत नगर में पहुंचे और बाइक में तोड़फोड़ शुरू की थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।