साहब अभी मैं जिंदा हूं... खुद को जिंदा साबित करने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही विधवा महिला, जानिए पूरा मामला
Saturday, Apr 05, 2025-12:38 PM (IST)

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में आने वाले बुढार जनपद पंचायत में एक महिला को रोजगार सहायक और पंचायत सचिव ने सरकारी दस्तावेज में मृत घोषित कर दिया है। अब महिला को लाड़ली बहना योजना का लाभ और राशन मिलना भी बंद हो गया है। जिसके बाद महिला परेशान हो रही है और खुद को जिंदा साबित करने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही है।
महिला का नाम उमा कुशवाहा है ग्राम पंचायत खामीडोल की महिला उमा को ग्राम रोजगार सहायक शिवराम सिंह ने परिवार समग्र आईडी पर साल भर पहले मृत घोषित कर उसका नाम विलोपित कर दिया।
इसके बाद महिला लगातार परेशान हो रही है और अधिकारियों के पास जाकर कह रही है साहब मैं जिंदा हूं महिला ने इस मामले में जैतपुर थाने में भी शिकायत की है। लेकिन महिला का कहना है कि उसकी अभी कोई सुनवाई नहीं हुई है।