महंगे शौक और कर्ज उतारने के लिए दो दोस्तों के साथ युवक ने रच दी खुद के अपहरण की कहानी, जानिए पूरा मामला

Wednesday, Mar 26, 2025-04:26 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): महंगे शौक और कर्ज से परेशान युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही अपहरण की झूठी कहानी रच दी, अपने ही पिता से एक लाख रुपए की डिमांड की थी। भंवरकुआ पुलिस ने तीनों युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दरअसल इंदौर के भंवरकुआं पुलिस को सीधी के रहने वाले श्रीराम गुप्ता ने फोन कर सूचना दी थी कि मेरे बेटे को किसी ने अपहरण कर लिया है और एक लाख रुपए की डिमांड की जा रही है।

वहीं इस पूरे मामले को पुलिस द्वारा संज्ञान में लेते हुए तुरंत एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में लगाई गई थी। इसी दौरान पुलिस द्वारा नंबर को ट्रेस करते संदिग्धों से पूछताछ करते हुए दो लड़के आरुष अरोरा और तेजवीर सिंह जो कि भंवरकुआ थाना क्षेत्र के ही रहने वाले है। जब पुलिस द्वारा दोनों लकड़ों से पूछताछ की गई तो अपहरण की घटना खुद सतीश गुप्ता ने अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर रची थी और अपने ही पिता को अपहरण की सूचना दोस्तों से फोन कर दिलवाई थी।

PunjabKesariअपहरणकर्ताओं ने सतीश गुप्ता को छोड़ने के बदले में एक लाख रुपए की डिमांड की थी। वहीं सतीश गुप्ता से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि अपने महंगे शौक ,और कर्ज ज्यादा हो जाने की वजह से खुद के अपहरण की झूठी कहानी अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर रची थी। बहरहाल पुलिस ने सतीश गुप्ता और उसके दोनों दोस्तों को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया की सतीश आईपीएल में सट्टा भी खेलता है और कर्ज हो चुका है पहले भी परिवार बालों से वह कई बहाने बना कर पैसे ले चुका है पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News