नीमच में युवक की हत्या, परिजनों ने जिला अस्पताल में किया हंगामा, जानिए पूरा मामला
Thursday, Apr 03, 2025-10:50 PM (IST)

नीमच। (मूलचंद खींची): मध्य प्रदेश के नीमच सिटी थाना क्षेत्र के गांव टाटियाखेड़ी में एक युवक की हत्या को लेकर गुरूवार को जिला अस्पताल में मृतक के परिजनों ने हंगामा कर दिया। डॉक्टरों की टीम द्वारा मेडिकल करवाया गया। थाना प्रभारी विकास पटेल द्वारा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के आश्वासन के बाद परिजन शव को लेने के लिए तैयार हुए। टाटियाखेड़ी गांव निवासी पप्पू बंजारा (35) को गंभीर अवस्था में परिजन बुधवार देर रात को लेकर आए थे।
जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। परिजनों का कहना है कि भूसा खरीदने की बात पर गांव के ही रोडमल बंजारा और विजय बंजारा से विवाद हुआ था और दोनों ने लाठी - ठंडों से पीटा था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। गुरूवार को बड़ी संख्या में बंजारा समाज के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए और डॉक्टरों के पैनल द्वारा शव का परीक्षण की मांग की गई।
बढ़ते हंगामे को देखते हुए नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल भी मौके पहुंचे और परिजनों से बात की। थाना प्रभारी विकास पटेल ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।