खंडवा में भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, जिला अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा
Wednesday, Mar 26, 2025-11:30 AM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सड़क हादसे में घायल युवक की इंदौर में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ पर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। मृतक युवक के परिजनों का आरोप था कि एक्सीडेंट में घायल एक युवक को दो घंटे तक वेंटिलेटर इमरजेंसी सुविधा नहीं मिली। जिसके बाद युवक को इंदौर लेकर गए थे,यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नाराज ग्रामीणों ने डॉक्टरों की उदासीनता और लापरवाही पर जमकर हंगामा भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ललवाडा निवासी शुभम पिता दशरथ सोलंकी का सोमवार रात करीब पौने ग्यारह बजे मूंदी रोड़ पर रिलेशन होटल के पास एक्सीडेंट हो गया था। परिजन युवक को रात को मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे थे। परिवार के इंदर सिंह सोलंकी ने बताया कि, डेढ़ बजे रात तक युवक को वेंटीलेटर या इमरजेंसी सुविधा नहीं मिली, गंभीर घायल दर्द से तड़पता रहा। लेकिन किसी ड्यूटी डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ ने गंभीरता से नहीं लिया। परिजन परेशान होते रहे।
आखिरकार, परेशान होकर घायल शुभम सोलंकी को इंदौर ले जाया गया। यहां पर मंगलवार को सुबह उसका दुखद निधन हो गया। मृतक ड्राइविंग का काम करता था। उसके दो बच्चे हैं। इंदर सिंह सोलंकी ने कहा कि, समय रहते शुभम को इलाज मिल जाता तो उसे बचाया जा सकता था। परिजनों ने लापरवाह डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है।