रायसेन के सुल्तानगंज में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, एक घायल

Sunday, Mar 16, 2025-11:25 AM (IST)

रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के थाना  सुल्तानगंज में एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई ।और एक अन्य घायल हो गया। यह सड़क हादसा उस समय हुआ जब एक बाइक बेगमगंज की तरफ से सुल्तानगंज आ रही थी। तभी सुल्तानगंज के पास घाट पर अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सुल्तानगंज पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान जिला सागर की तहसील खुरई के गांव तेवरी निवासी दिलीप अहिरवार के रूप में हुई है। जबकि घायल व्यक्ति की पहचान अभिराज पिता संतोष अहिरवार के रूप में हुई है। दोनों युवक खुरई के तेवरी निवासी थे और मेंहदी गांव जा रहे थे।

PunjabKesariपुलिस ने बताया कि बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां दिलीप अहिरवार को डॉक्टरों द्वारा इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। अभिराज का इलाज अभी भी चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

सुल्तानगंज के थाना प्रभारी श्यामराज सिंह राजपूत ने बताया कि शव का मर्ग कायम कर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News