विदिशा में भीषण सड़क हादसा, दुल्हन को लेकर आ रहे बारातियों से भरा पिकप पलटा, चार की दर्दनाक मौत
Friday, May 02, 2025-11:36 AM (IST)

विदिशा। (अमित रैकवार): मध्यप्रदेश के विदिशा की लटेरी में नेशनल हाइवे 752वी पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बाराती बोलेरो पिकअप वाहन द्वारा इंदौर से विदिशा के सिरोंज शादी समारोह को सम्पन्न कर दुल्हन को लेकर बापिस जा रहे थे ,इसी दौरान बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं 2 गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
इसके साथ ही इस घटना में शामिल अन्य घायलों को भी जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। घटना की जानकारी लगते ही विदिशा कलेक्टर और एसपी रोहित सहित क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घायलों के परिजनों से मुलाकात की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है। साथ ही गंभीर घायलों को और अन्य घायलों को भी जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।