रायसेन में भीषण सड़क हादसा, सियरमऊ घाटी के अंधे मोड़ पर पलटा ट्रॉला, दो लोग गंभीर घायल
Friday, Apr 18, 2025-05:49 PM (IST)

रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र में आने वाले राजमार्ग 15 सागर सिलवानी मार्ग पर अंधे मोड़ के आगे सियरमऊ की घाटी पर दीवान बाबा के पास लगभग 100 फ़ीट गहरी खाई में जाकर ट्रॉला पलट गया। पुलिस के मुताबिक यह सड़क हादसा एक लोडिंग पिकअप को बचाने के चक्कर में घटित हुआ है।
ट्रॉला में सीमेंट के खंभे भरे हुए थे। सूचना मिलते ही सिलवानी थाने की टीआई पूनम सविता पुलिस फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुँची। ट्रॉले के ड्राइवर नरेंद्र राठौर को जेसीबी मशीन और कटर की मदद से बाहर निकलवाया।
चालक नीचे दबा हुआ था। इस सड़क एक्सीडेंट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।