मेट्रो लाइन के निरीक्षण के लिए पहुंचे अधिकारियों को लोगों ने भगाया, मंत्री कैलाश की घोषणा के बावजूद नहीं रुका काम

Tuesday, Oct 28, 2025-02:29 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): शहर में मेट्रो परियोजना को लेकर चल रहे काम के बीच मल्हारगंज क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार को यहां मेट्रो अधिकारियों द्वारा मिट्टी परीक्षण कार्य शुरू किया गया, जिस पर स्थानीय रहवासियों ने जोरदार विरोध जताते हुए काम रुकवा दिया।

PunjabKesari , Indore Metro, Malharganj protest, Indore metro project, metro soil testing, Kailash Vijayvargiya, Indore development, Indore news, metro construction controversy, urban development Indore,

रहवासियों का कहना है कि नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहले ही सार्वजनिक मंच से यह घोषणा कर चुके हैं कि मल्हारगंज क्षेत्र में न तो मेट्रो स्टेशन बनेगा और न ही लाइन गुजरेगी। इसके बावजूद अधिकारी मिट्टी परीक्षण कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंचे मेट्रो अधिकारियों और स्थानीय लोगों के बीच तीखी बहस भी हुई। अधिकारियों का कहना था कि उन्हें अब तक किसी भी तरह का लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए कार्यवाही जारी रखी गई है।

वहीं रहवासियों का कहना है कि यदि मेट्रो लाइन या स्टेशन मल्हारगंज में बनाया गया तो सैकड़ों परिवार प्रभावित होंगे और कई लोगों को अपने घरों से पलायन करना पड़ेगा। रहवासी डॉ. विजय ने बताया, “हम विकास के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन मेट्रो लाइन की दिशा ऐसी तय की जाए जिससे पुराने इलाकों के लोगों को विस्थापन न झेलना पड़े।”स्थानीय नागरिकों ने कहा कि वे जल्द ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से फिर मुलाकात करेंगे। इसके अलावा 30 अक्टूबर को एक बैठक प्रस्तावित है, जिसमें इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय और लिखित आदेश की उम्मीद की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News