सिलाई काम करने वाली महिला का शख्स ने Video बनाया ,शुरु की ब्लैकमेलिंग,बजरंग दल ने पकड़ा ,निकाल दिया जूलूस
Saturday, Jan 10, 2026-02:57 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह सिलाई का कार्य कर अपने तीन बच्चों का पालन-पोषण करती है। इसी दौरान आरोपी ने किसी योजना के नाम पर उससे संपर्क किया और विश्वास में लेकर उसका वीडियो बना लिया।
वीडियो बनाने के बाद आरोपी पीछा और गलत इशारे करने लगा

महिला का आरोप है कि वीडियो बनाने के बाद आरोपी लगातार उसका पीछा करने लगा और उसे गलत इशारे करता था। इतना ही नहीं, आरोपी वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इस मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया।गुस्साए कार्यकर्ताओं ने आरोपी की पिटाई की और बाद में उसे थाने लेकर पहुंचे।आरोपी को थाने ले जाते समय का वीडियो भी सामने आया है,जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वहीं पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने महिला के वीडियो का किस उद्देश्य से इस्तेमाल किया। क्या इसमें कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल है। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

