पार्षद की दबंगई! विरोध कर रहे लोगों को बिठवा दिया थाने, लोग बोले- BJP के राज में समस्या बताना अपराध है क्या...

Monday, Jan 05, 2026-07:27 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इस बार के भागीरथ पुराने जहां दूषित पानी को लेकर देश भर में हल्ला मचा हुआ है। इलाके में 17वीं मौत से दहशत का माहौल है। वहीं कई लोग अभी भी अस्पतालों में ज़िंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। इसी बीच मल्हारगंज क्षेत्र में पार्षद संध्या यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं। रहवासियों का आरोप है कि संध्या यादव से इलाके की समस्याओं की शिकायत की तो उन्होंने थाने में कुछ लोगों की शिकायत कर दी, अब पुलिस लोगों को उठाकर थाने ले गई है।

PunjabKesari

स्थानीय निवासी के मुताबिक, वार्ड-6 में पार्षद संध्या कॉलोनी का हाल जानने निकली थी। इसी दौरान उन्होंने लोगों से समस्याओं के बारे में पूछा तो इलाके की समस्याओं को लेकर हमने शिकायत की। तो पार्षद लोगों के विरोध पर नाराज हो गई और उसने पुलिस में पूरे मोहल्ले के 4-5 लोगों के खिलाफ शिकायत कर दी। अब पुलिस लोगों को वीडियो के आधार पर उठा -उठाकर ले जा रही है। कुछ लोगों को थाने में बिठाया है। पुलिस वाले भी पार्षद का साथ दे रहे हैं। पार्षद के चक्कर में लोगों को उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पार्षद को अपनी समस्या बताना अपराध है तो हम अपराधी है। बीजेपी के राज में समस्या बताना अपराध है क्या?

PunjabKesari

ग्रामीणों का यही कहना था कि पार्षद को काम बताना क्या गुनाह है तो उन्होंने हमारे लोगों को थाने बिठवा और वीडियो के आधार पर आगे भी पुलिस के जरिये पकड़ने की बात कही जा रही है। रहवासियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News