कैलाश विजयवर्गीय भाजपा कार्यालय तलब, भारी सुरक्षा के बीच पहुंचे, कार्यकर्ताओं को रखा दूर, संगठन मंत्री ने अकेले की बात

Thursday, Jan 08, 2026-08:48 PM (IST)

(भोपाल):  इंदौर दूषित पानी से मौतों पर राजधानी भोपाल में कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी कार्यालय में तलब किए गए। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भाजपा कार्यालय में बुलाकर उनसे चर्चा की गई है। इस  चर्चा में कार्यकर्ताओं को दूर रखा गया था। कैलाश विजयवर्गीय कड़ी सुरक्षा के बीच भाजपा कार्यालय पहुंचे। संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और कैलाश विजयवर्गीय के बीच अकेले में ही बातचीत हुई है। माना जा रहा है कि इंदौर मौतों को लेकर दिए बयान पर कैलाश विजयवर्गीय को समझाइस दी गई है।

आपको बता दे कि मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान इस समय प्रदेश और देश में गूंज रहा है। इस बयान के बाद कैलाश की जमकर किरकिरी हो रही है। कांग्रेस कैलास के इस बयान को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है । कैलाश विरोधियों के साथ ही अब अपनों के निशाने पर भी आ गए हैं।

इससे पहले बीजेपी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बैठक बुलाकर पार्टी नेताओं पर शिकंजा कसते हुए उन्हें चुप रहने लोगों  की समस्याएं सुनने को कहा है।  नेताओं को अनावश्यक बयानों पर चुप रहने के निर्देश दिए गए हैं। संगठन महामंत्री इस पर सख्ती से पालन करने को कहा है।

गौर करने वाली बात है कि इंदौर दूषित पानी मौतों के मामले में बीजेपी नेताओं के बयानों ने सरकार और पार्टी की खासी किरकिरी कराई है। इसी को लेकर संगठन ने सख्त रुख अपनाया है। वहीं पिछले कल आरएसएस ने बुधवार शाम को महापौर पुष्यमित्र भार्गव व कलेक्टर शिवम वर्मा को संघ कार्यालय तलब किया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News