पुराने Video से पकड़ में आया इंदौर मेयर का झूठ, भागीरथपुरा में बगैर काम हुए ही पार्षद कमल वाघेला को दिया था सर्टिफिकेट
Wednesday, Jan 07, 2026-12:00 AM (IST)
(इंदौर): इंदौर के भागीरथपुरा का मुद्दा आजकल प्रदेश और देश में गरमाया हुआ है। हर ओर दूषित पानी से मौतों पर हंगामा मचा हुआ है, विरोधी लगातार बीजेपी नेताओं और मंत्रियों पर सवाल उठा रहे हैं। बीजेपी को इस मुद्दे पर जवाब देना मुश्किल हो रहा है, वहीं अब नगर निगम महापौर पुष्यमित्र भार्गव का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
महीनों पुराना वायरल वीडियो में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के झूठे दावे और पार्षद कमल वाघेला की झूठी तारीफ का सच सामने आया है। दरअसल ये वायरल वीडियो भागीरथपुरा में कुछ महीने पहले दो करोड़ रुपये के कामों के भूमि पूजन के समय का है।यहां पर मंच पर महापौर पार्षद कमल वाघेला की तारीफ कर रहे हैं और उनके अच्छे कामों के लिए सराहना कर रहे हैं। मंच से महापौर भार्गव ने ऐसा झूठा दावा किया है जो भागीरथपुरा में हुई मौतों की कलई खोल रहा है।
दरअसल वीडियो में महापौर पुष्यमित्र ने मंच से कहा है कि 24 सड़कें बनाईं गई हैं इस वार्ड में, जो भी सड़क बनाई, पहले उन्होंने ड्रेनेज की लाइन डाली, फिर पानी की पाइप लाइन डाली है। आगे भार्गव कहते है कि इस लिहाज से 2 करोड़ 40 लाख रुपये की सड़कें बनीं हैं। इतना ही पानी के साथ ही ड्रेनेज के लिए भी पैसा खर्च किया है। पार्षद ने 10 करोड़ रुपये के काम कर दिए हैं औ वो मेयर होने के नाते कमल वाघेला को अच्छा काम करने का सर्टिफिकेट देते हैं.
वीडियो मेयर के झूठ को कर रहा है बेनकाब
अब महीनों पुराना ये वीडियो महापौर के तमाम दावों को नकली सिद्ध कर रहा है। झूठे दावों में ड्रेनेज बन चुका है, पाइपलाइन साफ पानी दे रही है और सड़क बिल्कुल ठीक है। लेकिन अब सब सामने है कि सड़क अभी बदहाल है, ड्रेनेज सिस्टम जगह-जगह क्षतिग्रस्त है और पाइपलाइन में लीकेज है।

