एंबुलेंस में सवार होकर पुलिस जनसुनवाई मे पहुंच गई बीमार महिला,अधिकारी रह गए दंग

Tuesday, Jan 13, 2026-03:36 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के पुलिस मुख्यालय में चल रही जनसुनवाई  में एक अजीब नजारा देखने को मिला जब एक बुजुर्ग महिला एंबुलेंस में सवार होकर वहां पहुंची...बुजुर्ग महिला एंबुलेंस में ही लेटी-लेटी ही जनसुनवाई में पहुंच गई। अपनी परेशानी को बताने महिला बीमार होने के बावजूद एंबुलेंस में पुलिस सुनवाई में पहुंची है।

PunjabKesari

महिला को देखकर पुलिस के अधिकारी खुद एम्बुलेंस के पास पहुंचे और महिला की शिकायत सुनी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.. महिला का आरोप है कि उसके मकान पर किराएदार ने ही कब्जा कर लिया है और उसे डराया धमकाया भी जा रहा है। वो काफी कोशिश कर चुकी है लेकिन अभी तक उसकी सुनवाई नहीं हुई है।

किराएदार से परेशान है महिला

पीड़ित महिला के अनुसार वर्ष 2021 में उन्होंने अपने मकान का फर्स्ट फ्लोर,इनकम टैक्स विभाग में पदस्थ कर्मचारी नितिन थरानी को किराए पर दिया था... लेकिन किसी तरह का लिखित एग्रीमेंट नहीं कराया गया.. शुरुआत में किरायेदार ने किराया दिया...लेकिन वर्ष 2023 से किरायेदार ने किराया देना बंद कर दिया ...और तो और जब किराया मांगा गया तो उसने धमकाना शुरू कर दिया..पीड़ित महिला का कहना है कि वह दावा करता है कि ऊपर का फ्लोर उसे बेच दिया गया है..वो किराएदार के मनमानी औऱ गुंडागर्दी से परेशान आ चुकी है।

अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के एसीपी शिवेंदु जोशी ने शिकायत आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया है... उन्होंने बताया कि मकान खाली कराने का अधिकार न्यायालय का है, लेकिन मारपीट, धमकी या अन्य आरोपों की जांच थाना स्तर पर की जाएगी..लिहाजा  मामले में एसडीएम न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है, जिसकी अंतिम सुनवाई 16 जनवरी को निर्धारित है..

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News