भिंड नेशनल हाईवे - 719 पर भीषण सड़क हादसा, पिता और पुत्र की मौत

Monday, Apr 21, 2025-12:45 PM (IST)

भिंड। (देवेश चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश के भिंड जिले में रविवार को लोडिंग वाहन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, यह घटना नेशनल हाईवे 719 की है इस घटना में 5 साल के बच्चे और पिता की दर्दनाक मौत हो गई है। युवक पत्नी को लेने ससुराल गया था। 

यह घटना मालनपुर कस्बे के पास नहर की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक युवक का नाम हीरालाल था हीरालाल अपनी पत्नी को लेने उसके मायके डबरा गया था।

PunjabKesariयहां से पत्नी उसके साथ नहीं आई तो हीरालाल अपने बच्चों को लेकर वापस लौट रहा था, लोडिंग वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी 5 साल का आर्यन उछलकर जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई। रोहित ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। यह घटना  मालनपुर थाना क्षेत्र की है मृतक महगांव का रहने वाला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News