जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी तेज रफ्तार कार, पति-पत्नी की मौत
Wednesday, Apr 16, 2025-03:35 PM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में गोसलपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हुई और पलट गई। इस हादसे में दंपति की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसलपुर थाना अंतर्गत रामपुर के पास हाइवे पर एक तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार अनियंत्रित हो गई थी। पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी यह घटना बुधवार की है, शव को कार से निकालर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एडिशनल एसपी सूर्यकान्त शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दंपति कटनी के रहने वाले थे, जबलपुर से कटनी जा रहे थे। तभी उनकी कार गोसलपुर हाइवे पर सड़क हादसे का शिकार हो गई। एक्सीडेंट के बाद कार पलट गई। पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई है। फिलहाल गोसलपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।