रंग-रुप को लेकर जबलपुर कपल की शादी का मजाक बनाने वालों की दुल्हन ने की बोलती बंद,बोली-ये 25 सेकेंड का वीडियो नहीं,11 साल के प्यार, सम्मान का सफर

Wednesday, Dec 10, 2025-04:47 PM (IST)

(जबलपुर): जबलपुर के “न्यू कपल” की शादी देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी को लेकर सोशल मीडिया में लाखों कमेंट देखे जा रहे हैं और चर्चाएं आम हो गई है। लोग जानने चाहतें हैं कि आखिर ये कपल कौन है, और क्यों सोशल मीडिया में सुर्खियों पर है?

PunjabKesari

दरअसल यह पूरी कहानी जबलपुर के न्यू कपल ऋषभ राजपूत और सोनाली चौकसे की है, जिनका शादी का एक छोटा-सा वीडियो देखते ही देखते पूरे देश में वायरल हो गया। ऋषभ बताते हैं कि सोनाली की एक छोटी सी इच्छा थी जब उनकी शादी हो, तो पूरा गाँव उन्हें देखे। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि यह इच्छा इस तरह पूरी होगी कि गाँव ही नहीं बल्कि पूरा देश उनके शादी के पल का गवाह बन जाएगा।

PunjabKesari

शादी का ये छोटा सा वीडियो...गांव ने नहीं पूरे देश ने देखा

23 नवंबर 2025 को शादी हुई इस दौरान ऋषभ की बहन ने एक वीडियो बनाया था, जो सिर्फ परिवार के लिए था। वीडियो को 25 नवंबर को अपलोड किया गया और दो ही दिनों में यह ऐसा वायरल हुआ कि सोशल मीडिया के हर प्लेटफ़ॉर्म पर लोग इसकी चर्चा करने लगे। देखते ही देखते ये वीडियो सारे देश में चर्चित हो गया। कईयों के व्हाट्सएप ग्रुप में पहुंचे इस वीडियो के बारे में किसी ने आकर ऋषभ की माँ से कहा- देखो तुम्हारे बेटे का वीडियो वायरल हो गया है! यह सुनकर परिवार तो खुश था...लेकिन आगे जो हुआ उसने खुशी में कड़वाहट घोल दी।

खूबसूरत पल का लोगों ने मीम और मज़ाक बनाना शुरू किया

ऋषभ ने बताया कि लोगों ने इस खूबसूरत पल को मीम और मज़ाक का रूप देना शुरू कर दिया, जो उनके लिए बहुत दुखद था। उनकी और सोनाली के 11 सालों के सफर का सार सिर्फ 30 सेकंड के इस वीडियो में कैद था। लोगों ने उसे गलत नजरिये से देखना शुरू कर दिया। लोगों ने जोड़ी पर सवाल उठाने शुरु कर दिए,कोई कहने लगा कि लड़का काला है तो लड़की का रंग गोरा है।  किसी ने बोला “शायद लड़के के पास खूब पैसा है, सरकारी नौकरी है, या मंत्री का बेटा है, तभी लड़की ने शादी की होगी।”

ये छोटा सा वीडियो नहीं  हमारे लिए हमारी जिंदगी है-सोनाली

सोनाली बताती हैं कि ऐसे कमेंट्स देखकर उन्हें तकलीफ़ इसलिए हुई क्योंकि यह सिर्फ उन दोनों के बारे में नहीं था।  इन कमेंट्स ने उनके परिवारों को भी निशाना बनाया। सोनाली कहती हैं आपके लिए यह सिर्फ एक वीडियो है, लेकिन हमारे लिए यह हमारी जिंदगी है। किसी को भी यह अधिकार नहीं कि वह हमारी खुशी का मज़ाक उड़ाए या परिवार को ट्रोल करे।

सोनाली ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी शादी का वीडियो इस तरह वायरल हो जाएगा। वह बताती हैं कि भारत में काला–गोरा जैसी सोच पहले से मौजूद है, जबकि सच तो यह है कि रंग सिर्फ दो ही होते हैं काला या गोरा। दोनों ही भगवान के बनाए हुई चीजें हैं, जिन्हें समाज को स्वीकार करना चाहिए। सोनाली कहती हैं कि किसी रिश्ते का फैसला रंग रूप से नहीं, बल्कि इस बात से होना चाहिए कि सामने वाला इंसान आपके साथ चलने में कितना सक्षम है, आपकी भावनाओं को कितना समझता है और आपको कितना सम्मान देता है।

सोनाली ने बताई अपनी कहानी

सोशल मीडिया पर सोनाली को ‘गोल्ड डिगर’ कहने वालों को जवाब देते हुए वह बताती हैं कि लोग उनकी कहानी जानते ही नहीं। दोनों उस समय मिले थे जब वे कॉलेज में थे न कोई नौकरी थी, न कोई कमाई, न कोई राजनीतिक बैकग्राउंड, न पेट्रोल पंप, न संपत्ति। उस समय भविष्य भी स्पष्ट नहीं था कि जीवन में क्या करेंगे। उन्होंने ऋषभ का साथ चुना तो रंग या दौलत देखकर नहीं, बल्कि उनके स्वभाव, सम्मान और समझदारी को देखकर।  किसी भी रिश्ते में लॉयलिटी ही नींव होती है।

ट्रोलिंग परिवार तक पहुँचीं तो उन्हें बुरा लगा-सोनाली

सोनाली बताती हैं कि उन्हें खुद ट्रोलिंग से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा क्योंकि ऋषभ हमेशा उनके साथ खड़े रहे और दोनों एक-दूसरे के साथ सहज  थे । जब बातें परिवार तक पहुँचीं तब उन्हें बुरा लगा, क्योंकि माता-पिता के लिए बेटी के ससुराल की इज्ज़त और माहौल सबसे महत्वपूर्ण होता है। परिवार की चिंता देखते हुए ही दोनों ने आगे आकर सच बताना जरूरी समझा।

कालेज की zoology क्लास से शुरू हुआ था सफर

दोनों बताते हैं कि उनका रिश्ता 2014 में कॉलेज की zoology क्लास में मिलने से शुरू हुआ। 2015 में ऋषभ ने सोनाली को प्रपोज़ किया और दस दिनों बाद सोनाली ने हाँ कहा। तभी से दोनों को पता था कि वे शादी करेंगे। यह वीडियो सिर्फ एक मिनट का है, लेकिन इसमें उनकी 11 साल की मेहनत, प्रेम और एक-दूसरे की इज़्ज़त समाई है। सोनाली कहती हैं शादी कोई मजबूरी में नहीं की और वो बहुत खुश है।

लोगों के पास वह नहीं है जो हमारे पास है-सोनाली

लोगों को जवाब देते हुए दोनों यही कहते हैं लोगों के पास वह नहीं है जो हमारे पास है, हम एक-दूसरे के साथ हैं। मेरे पास सोनाली है और सोनाली के पास मैं हूँ। यह कहानी सिर्फ एक वायरल वीडियो की नहीं, बल्कि दो ऐसे लोगों की है जिन्होंने ट्रोलिंग और गलतफहमियों के बीच भी अपने रिश्ते को मजबूती से थामे रखा। ये कहानी आज  11 सालो की मजबूती, समझ और एक दूसरे के सम्मान के साथ शुरु हुई थी। लोगों की मानसिकता कुछ भी हो लेकिन हम यहीं समझते हैं कि रंग और पैसे वो नहीं पाया जा सकता जो एक-दूसरे को समझने और विश्वाश करने में पाया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News